उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर ‘पोषण रैली’ को किया रवाना

उरई। गुरुवार 21 सितम्बर को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग जनपद जालौन द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर उरई से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विशाल “पोषण रैली” को रवाना किया गया।

इस दौरान जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा कुपोषण मुक्त जनपद जालौन तथा पोषण जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए पोषण रैली अम्बेडकर चौराहा उरई तक निकाली गयी। आप को बता दें कि दिनांक 1 सितंबर से 30 सितम्बर 2023 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद जालौन के सभी 1815 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रतिदिन पोषण सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

पोषण माह के दौरान समग्र रुप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करने वाली माताओं और 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु जन भागीदारी के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस वर्ष पोषण माह की थीम “सुपोषित भारत, साक्षर भारत व सशक्त भारत’ है।

इस अवसर पर पोषण रैली में भीमजी उपाध्याय मुख्य विकास अधिकारी, संजय कुमार अपर जिलाधिकारी, आशुतोष चतुर्वेदी वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सौरभ पाण्डेय उपजिलाधिकारी, शिवाकान्त द्विवेदी परियोजना निदेशक अमरेंद्र पौत्स्यायन जिला प्रोबेशन अधिकारी, इफ्तेखार अहमद जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शरद अवस्थी, कपिल कुमार शर्मा, श्रीमती विमलेश आर्या, श्रीमती गोमती देवी, श्रीमती सीमा सहाय, श्रीमती तारा निरंजन, तथा मुख्य सेविका श्रीमती कमलेश स्वर्णकार, श्रीमती कंचन सिंह, श्रीमती अंजली अग्रवाल, श्रीमती मधु त्रिपाठी, श्रीमती ऊषा देवी व वरिष्ठ लिपिक रमाकान्त दोहरे, आशुतोष वर्मा, शकील अहमद, विपिन चन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र कुमार, राजकुमार गुप्ता, श्रीमती शिवकुमारी, आदर्श तिवारी, रोहित कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button