जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को किया रवाना

उरई। दिन गुरुवार 21 सितम्बर को महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम सौरभ पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद तथा परियोजना निदेशक डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी मौजूद रहे।
रैली के बारे में बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए निकाली गई यह रैली बेटियों के प्रति एक स्वस्थ मनोभाव को विकसित करने का काम करेगा वही बेटियों के प्रति एक सकारात्मक माहौल तैयार करने में इसकी महत्ती भूमिका होगी। इस रैली में बेटी है तो कल है,आइये हम सब मिलकर कन्या भ्रूण हत्या को रोकें तथा स्वस्थ समाज की नींव डालें, समाज में होने वाले बाल विवाह को रोकें, बेटियों के प्रति होने वाली हिंसा को रोकें तथा समाज में गिरते हुए लिंगानुपात को रोकने के लिए रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर टाउन हॉल तक गई।
इस अवसर पर रैली के विषय में बताते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने कहा कि इस प्रकार की रैली का मकसद समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक चेतना विकसित करना है तथा बेटियों का मान बढे़, सम्मान बढे और इन्हें पढ़ने के साथ-साथ निर्णय में सहभागिता व आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए ताकि बेटियां हर वह मुकाम अपने जीवन में प्राप्त कर सके जहां वह पहुंचाना चाहती है।
इस दौरान कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बाल विकास परियोजना अधिकारी कपिल शर्मा, शरद अवस्थी, विमलेश आर्य तथा महिला कल्याण विभाग की ओर से वन स्टॉप सेंटर की अंजना, प्रवीणा, सर्वेश ,अर्चना, रागिनी, महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर, नीतू, जूली, सुरेश, वीर सिंह तथा समस्त कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।