उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जनता को मुफ्त में जल्द मिलेगा ओपेन जिम का लाभ, तैयारियां जोरों पर

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) नगर पालिका परिषद कालपी द्वारा प्रस्तावित ओपेन जिम की तैयारियां जोरों पर है। अब नगर की जनता भी मुफ्त में जिम का उपयोग कर सकेगी तथा स्वास्थ्य सुधारने के लिए किला घाट में इस जिम की स्थापना का शुरू कर दिया है।

इंसान के जीवन में स्वास्थ्य का बड़ा महत्व है लेकिन आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में डॉग शारीरिक श्रम कम कर पाते हैं जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियां घेर लेती है हालांकि लोग अपना स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए मॉर्निंग वॉक पता ही होगा जैसे नुस्खे अपनाते हैं इसके लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन परिसर किला घाट तथा यमुना ब्रिज जैसी जगहों को चुनते हैं लेकिन अब नगर पालिका परिषद कालपी ने लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिये कवायद शुरू कर दी है सूत्रों की माने तो पालिका परिषद ने जिम संचालित करने के लिये किलाघाट स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास की जगह को चुना है जिसपर काम भी शुरू हो गया है इतना ही नहीं उपकरण भी आ गये हैं अगर मामले में कोई बाधा ना आयी तो शीघ्र ही नगर की जनता मुफ्त जिम का लाभ उठा सकेगी नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्षा के प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार के अनुसार नगर की जनता काफी दिनों से जिम लगाये जाने की मांग कर रही थी इसके लिए पालिका परिषद के सभासदों के साथ पूर्व में नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे उप जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा फाइल शुरू की गई थी जो परवान चढ़ गई है। पूर्व उजिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा तहसील कालपी का भव्य मीटिंग हाल तथा तहसील में विभिन्न प्रकार की बाल पेन्टिंग व मुन्ना फुलपावर चौराहे पर बाल पेन्टिंग के अलावा हमाओं बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार पर झांसी की रानी का पार्क व ओपिन जिम उनकी प्रमुख कार्यो में थे। इसके अलावा वोमेन्स पार्क पुरानी कोतवाली व किलाघाट में बोटर स्टीमर, सिकारा, पैडल बोट की सैर सपाटा का आनन्द कब यहा के लोगों को मिलेगा लोगों को इंतजार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button