एक ऐसी गली जहां न हैंडपंप, न पानी की पाइप लाइन, तो कैसे बुझे प्यास

जालौन। मोहल्ला जोशियाना में गली नंबर एक में न तो हैंडपंप लगा है और न ही पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है जिसके चलते मोहल्ले के लोग परेशान हैं। मोहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी से मोहल्ले में जल संस्थान की पाइप लाइन डलवाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला जोशियाना में गली नंबर एक के बाशिंदे पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। उक्त गली में न तो सरकारी हैंडपंप लगा है और न ही जल संस्थान की पाइप लाइन डाली गई है। एेसे में मोहल्ले के लोगों को गली के बाहर काफी दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है। इससे न सिर्फ काफी समय खर्च होता है बल्कि मेहनत भी काफी होती है। यदि घर पर कभी पुरुष न हों तो महिलाओं को ही सारी मशक्कत अकेले ही करनी पड़ती है जिसके चलते मोहल्ले के लोग परेशान हैं। मोहल्ले के रामलखन वर्मा, आशुतोष, रामकुमार, विनोद आदि ने बताया कि मोहल्ले में करीब सौ परिवार रहते हैं लेकिन पेयजल के लिए सभी परिवार परेशान हैं। यहां पेयजल समस्या को लेकर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार शिकायतों के बाद भी अभी तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है। बताया कि अभी नगर में पेयजल के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। यदि उनके मोहल्ले में पाइप लाइन डाल दी जाती है तो मोहल्ले के लोगों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मांग की है कि मोहल्ले के लोगों की समस्याओं को देखते हुए जनहित में उक्त मोहल्ले में पानी की पाइप लाइन डलवाई जाए ताकि मोहल्ले के लोगों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े।