ग्राम प्रधान पद के लिए 62 ग्राम पंचायतों की आरक्षण की सूची हुई जारी

जालौन। विकास खंड के अंतर्गत बासठ ग्राम पंचायतों में वर्ष 2015 के चक्रानुक्रम के अनुसार ग्राम प्रधान पद के लिए आरक्षण की सूची जारी की गई है। जिसमें पांच ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति महिला, दस अनुसूचित जाति, छह अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, दस अन्य पिछड़ा वर्ग, दस सामान्य महिला एवं इक्कीस सीटें अनारक्षित घोषित की गई हैं। एडीओ पंचायत महेश पाल ने बताया कि वर्ष 2015 के चक्रानुक्रम के अनुसार विकास खंड जालौन की सभी बासठ ग्राम पंचायतों में प्रधान पद पर आरक्षण की घोषणा कर दी गई है।
घोषित सीटें के अनुसार अनुसूचित जाति (महिला) के लिए पांच ग्राम पंचायत मांडरी, छानी खास, गढग़ुवां, औरेखी, सहाव एवं अनुसूचित जाति के लिए दस ग्राम पंचायत गायर, वीरपुरा, गिधौसा, लहचूरा, खजुरी, खनुवां, कुंवरपुरा, प्रतापपुरा, कुठौंदा बुजुर्ग, सिकरी राजा को आरक्षित किया गया है।
अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए छह ग्राम पंचायत पहाड़पुरा, कुसमरा, भिटारा, पमां, जगनेवा, धनौरा कलां एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए दस ग्राम पंचायत एदलपुर, कैंथ, भदवां, मकरंदपुरा, शहजादपुरा, सुढ़ार, सिहारी पड़ैया, हरकौती, दहगुवां, इटहिया को आरक्षित किया गया है।
इसी प्रकार सामान्य (महिला) के लिए दस ग्राम पंचायत सदूपुरा, रिनियां, सिहारी दाऊदपुर, सारंगपुर, हरदोई राजा, उदोतपुरा, सींगपुरा, उरगांव, छिरिया सलेमपुर एवं लौना को आरक्षित किया गया है।
शेष इक्कीस ग्राम पंचायत अलाईपुरा, खर्रा, अकढ़ी दुबे, मलकपुरा, नैनपुरा, रूरा मल्ला, हीरापुर, पर्वतपुर, नगरी, दमां, काशीपुरा, देवरी, धंतौली, हथना बुजुर्ग, गधेला, जीपुरा, ऊद, मोहनपुर कुदारी, अतरछला, सालाबाद व शेखपुर बुजुर्ग को अनारक्षित घोषित किया गया है।