विश्व जल दिवस पर जिलाधिकारी सहित विधायकों ने नून नदी पुनरोद्धार कार्य का किया शुभारम्भ

उरई। विश्व जल दिवस के अवसर पर जनपद के ग्राम कुकरगांव विकास खण्ड डकोर में स्थित नून नदी के पुनरोद्धार कार्य का विधायकों एवं जिलाधिकारी ने अपने कर कमलों द्वारा शुभारम्भ किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरम्भ कालपी विधायक नरेन्द्र पाल सिंह जादौन द्वारा विश्व जल दिवस के संबंध में अपने विचार प्रकट करते हुये कहा कि सभी को पानी की एक-एक बूंद का संरक्षण करना चाहिये क्योंकि आज जो पानी बचा हुआ है कल उसका उपयोग हो सके। उन्होने कहा कि लोग थोड़ी सी आवश्यकता के लिए अधिक से अधिक पानी बर्बाद करते है, हमें पानी को बचाना होगा।
इसी क्रम में माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व जल दिवस के अवसर पर हम लोग नून नदी की साफ-सफाई कर पानी को और अधिक संरक्षित होने के लिये किया जा रहा है जिससे इस नदी के किनारे बसे वाले गांव वालों को पर्याप्त पानी मिल सके। जिससे उनके जानवरों को भी पीने का पानी की दिक्कत न हो। इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि पानी की व्यवस्था सभी के लिये होनी चाहिये। उन्होने कहा कि बारिश का पानी बह जाता है उसका कही भी किसी काम हेतु उपयोग में नही हो पाता हैं। इसीलिए धरती में पानी की मात्रा बहुत कम हैं। हमें बरसात के पानी को सहेजना होगा। उन्होने कहा कि जनपद में 5 नदियां बहती है जिसमें एक नून नदी भी है जिसकी हम लोगो को साफ-सफाई करना हैं। उन्होने बताया कि आज मिशन शक्ति दिवस भी मनाया जा रहा है इस दिन महिला स्वयं सहायता समूह की महिलायें अपने छोटे-छोटे कार्य को तैयार कर अपना तथा अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार ला रही हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व जल दिवस के अवसर पर नून नदी की साफ-सफाई कर उसमें अधिक से अधिक पानी संरक्षित करने हेतु अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि पानी का संरक्षण अधिक से अधिक किया जाना चाहिये नही तो आने वाले दिनों में पानी का स्तर बहुत नीचें चला जायेगा। उन्होने कहा कि हमें बरसात के पानी को रोकना चाहियें परन्तु पानी न रोकने के कारण वह बाहर बह जाता हैं। हमें पानी को बर्बाद नही करना चाहिये। उन्होने कहा कि इस नदी की साफ-सफाई हो जाने से इसमें पानी बराबर बना रहेगा जिससे इसके किनारे के गांव को सिंचाई तथा पशुओं के पानी की आवश्यकता पूरी हो जायेगी।
उन्होने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं ग्रामवासियों को राष्ट्रीय जल मिशन जल शपथ दिलायी गयी। उन्होने कहा कि मैं पानी बचाने और उसके विवेक पूर्ण उपयोग की शपथ लेती हूँ। मैं यह भी शपथ लेती हूँ कि मैं जल का समूचित उपयोग करूँगी तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन करूँगी और कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दूंगी। मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूँगी और ऐसा मानते हुये ही इसका उपयोग करूँगी। मैं शपथ लेती हूँ कि मैं अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करूँगी। यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। विधायकगण एवं जिलाधिकारी द्वारा नून नदी के तट पर जाकर उसकी साफ-सफाई कर उसकी खुदाई की इसके उपरान्त विधायकगण एवं जिलाधिकारी द्वारा नून नदी के किनारे किनारे पौध रोपण कर पानी से सिंचन किया। इस अवसर पर विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भाजपा रामेन्द्र सिंह वना, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह चौहान सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।