भाजपा सभासद के पुत्र पर हुआ जानलेवा हमला, रास्ता रोक कर की मारपीट

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) भाजपा सभासद के पुत्र के साथ 3 अज्ञात लोगों ने रास्ते मे रोक कर गाली, गलौज करते हुए लोहे की रॉड व तमंचे की बट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरु की।
मोहल्ला खंडेराव से सभासद राजकुमार वर्मा के पुत्र ललित कुमार उर्फ ईलू मेंबर ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े 10 बजे उन्हें घर के लिए कुछ सामान की आवश्यकता हुई तो वह अपनी बाइक से कांजी हाउस चौराहे पर दुकान पर सामान लेने के लिए पहुंच गए। वहां दुकान बंद होने पर वह वापस लौटने लगे। तभी वहां तीन अज्ञात व्यक्ति आ गए और उनका नाम पता पूछने लगे। जब उन्होंने अपना नाम पता बताया और कहा कि उनके पिता मोहल्ले के सभासद हैं। तभी तीनों में से एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड निकाल ली। दूसरे ने तमंचा निकाल लिया और गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर एक ने उन्हें लोहे की रॉड मार दी और दूसरे व्यक्ति ने कंधे पर तमंचे की बट मार दी जिसमें वह घायल हो गया। घबराकर वह किसी तरह बाइक स्टार्ट कर वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकला। पीड़ित का आरोप है कि उनका एक एससी/एसटी एक्ट का विवाद चल रहा है। जिसमें प्रतिवादी उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि उक्त हमला उसी रंजिश को लेकर हो सकता है।