उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जनपद जालौन का बहुचर्चित एसिड कांड का पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने किया खुलासा

उरई (जालौन)। कोच में खिलौने की दुकान पर बैठी युवती के ऊपर हुए एसिड अटैक मामले में जनपद की पुलिस के लिए नाक का नासूर बना यह मामला जिसकी वजह से जनपद की पुलिस पर उच्च अधिकारियों का जबरदस्त प्रेशर साथ ही युवती को न्याय दिला के एवं आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु हो रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से बढ़ रहा राजनैतिक दबाव आदि किसी असहनीय पीड़ा से कम नहीं रहा। फिर भी जनपद की पुलिस ने हार न मानते हुए पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा गठित स्पेशल टीम थाना कोच पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा कोंच क्षेत्र में हुई कोरोसिव केमिकल अटैक की सनसनीखेज घटना का दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा खुलासा किया गया।

खुलासे में बताया गया कि 24 सितंबर 2021 को चंद्र प्रकाश सैनी पुत्र बाबूराम निवासी कस्बा थाना कोच ने तहरीर देकर सूचना दी कि आज करीब 1 बजे दिन में मेरी बेटी प्लास्टिक खिलौने की दुकान पर बैठी थी। तभी अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों में से पीछे बैठे एक व्यक्ति द्वारा मेरी बेटी के शरीर पर कोई घातक केमिकल फेंक कर भाग गए। जिसके संबंध में थाना कोच पर मु० अ० सं० 308/21 धारा 326-A भादवि अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा कोरोसिव केमिकल अटैक की घटना को गंभीरता से लेते हुए आज 2 अक्टूबर को घटना का सफल अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, राहुल पांडेय एवं विजय आनंद के कुशल नेतृत्व में 6 टीमों को लगाया गया था। जिसके क्रम में टीमों द्वारा जनपद झांसी औरैया कानपुर देहात कानपुर नगर इटावा व मध्य प्रदेश में भिंड आदि जनपद में दबिश देते हुए लगभग 50 संदिग्धों से पूछताछ की गई। एवं लगभग 45 सीसीटीवी फुटेज देखे गए।

घटना के अनावरण में लगी स्पेशल टीम व थाना कोच पुलिस एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर पूर्व से बंद श्री राम फिलिंग स्टेशन भेड़ चौराहे के पास से 2 अक्टूबर 2021 को लगभग 10:15 बजे सफेद रंग की बिना नंबर की क्रेटा गाड़ी से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त पंकज उर्फ प्रेम नारायण (पीड़ित युवती का जीजा) ने बताया कि मैं पीड़िता पर बुरी नजर रखता था जिसकी वजह से पीड़िता का मेरे घर पर आना जाना बंद था इसी दौरान पीड़िता की मित्रता कोच के लड़के से हो गई जिसके संबंधों से मुझे ईर्ष्या होने लगी थी मैं उसके संबंधों को उजागर कर वीरता की जिंदगी बर्बाद कर देना चाहता था तथा इसी बात को लेकर मैंने मई 2021 में पीड़िता के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे जिनको मैं अपने मोबाइल से एक्सेस करता था तथा पीड़िता पर नजर बनाए रखता था मैंने इस बात को अपने ड्राइवर संजय पाल को बताया तथा संजय पाल द्वारा 23 अगस्त 2021 को मेरी मुलाकात नुमाइश मैदान औरैया में चेतन और विनय से कराई गई तथा उसी दिन हम चारों लोग कोच में आकर रेकी करते थे एवं विनय चेतन द्वारा पीड़िता के साथ घटना कारित करने के लिए चंद्रशेखर यादव पुत्र अंगद यादव निवासी नगला चमारन भरथना जनपद इटावा को सुपारी दिलाई 15 सितंबर 2021 को चंद्रशेखर द्वारा अजीतमल जनपद औरैया के राहुल मोटर्स से नई अपाचे मोटरसाइकिल खरीदी गई तथा 20 सितंबर 2021 को चंद्रशेखर और उसके 2 साथी ऋषभ व गौरव ने कस्बा कोच में आकर रेकी की एवं 21 सितंबर 2021 को चंद्रशेखर ऋषभ व गौरव आए तथा चंद्रशेखर कस्वा के बाहर ही रुक गया एवं ऋषभ व गौरव लड़की पर घातक रसायन फेंक कर भाग गए थे उक्त घटना को मैंने सीसीटीवी कैमरे से अपने मोबाइल पर लाइव देखा था उक्त घटना का सौदा कुल 7 लाख रुपये में हुआ था जिसमें 2 लाख रुपये एडवांस एवं 5 लाख रुपये घटना को अंजाम देने के बाद दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button