डीएम ने रक्तदान कैम्प का फीता काटकर किया उद्घाटन

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय में बृहद रक्तदान कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन.डी. शर्मा तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉक्टर अवनीश बनोधा उपस्थित रहे।
इस रक्तदान कैम्प में 45 यूनिट रक्तदान किया गया जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजिस्ट डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने समस्त व्यवस्थाएं देखी। कैंप में एनसीसी कैडेट द्वारा रक्तदान किया गया। रक्त कणिका को ममता सरकार द्वारा विशेष प्रयास कर रक्तदान कराया गया। जिलाधिकारी ने रक्तदान करने वालों को पुरस्कृत किया तथा संचालक ममता सरकार को भी सम्मानित किया गया। कबीर पंथी सेवा संस्थान तथा नवीन बंसल का विशेष योगदान रहा। जिला अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में फलों का वितरण किया साथ ही मरीजों का हालचाल भी जाना गया। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर उपचार दिया जाए। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया तथा कुष्ठ रोगियों को दवा तथा किट वितरण किया गया।