उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

गणतंत्र दिवस एवं ​उ० प्र० दिवस पर कलाकारों एवं वरिष्ट नागरिकों को किया गया सम्मानित

इटौरा गुरुग्राम इटौरा गुरु के गल्ला मंडी सोसायटी परिसर में कलाकारों एवं वरिष्ट नागरिकों के सम्मान हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
26 जनवरी 2021 को 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर एवं 24 से 26 जनवरी में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना स्वभाविक था इसी को ध्यान में रखते हुये एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांव के वरिष्ठ नागरिकों एवं वरिष्ठ कलाकार और समय-समय पर गांव के लोगों द्वारा चुने हुए सम्मानित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गांव के वरिष्ठ कलाकार एवं गांव में लगभग 22 वर्षों तक प्रधान रहे कल्लू खां थे और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान श्रीमान विशम्भर दयाल प्रनामी जी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के सम्मान के साथ हुई। श्रीमान स्वामीदीन दिवाकर ने मुख्य अतिथि को साल उढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। ​इनके अलावा सम्मानित अतिथियों में गावं के कलाकार रहे स्व. श्री नन्हू मास्टर की धर्मपत्नी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सम्मानित अतिथियों में रामबाबू पूर्व प्रधान, मुकेश कुमार प्रनामी पूर्व प्रधान, नरेश कुमार खटीक पूर्व प्रधान, निवर्तमान कोटेदार वहीद खां, रामचरन, हीरालाल पाल, महाराज सिहं पाल, ललकार शाह, कुन्दन, दिनेश आचार्य, इशराइल, रामसिहं पाल, विनोद गौतम, रामप्रकाश, नीरज (फौजी), संतोष पालीवाल, आशाम खां, तुलसीराम पांचाल, सुन्दर, राहुल, जगजीवन ड्राईवर (जग्गा), देवेन्द्र कुमार, बलकरन, विशुनदयाल, छुन्नु, देवेन्द्र गौतम, अमृत राज, विनय प्रजापति, रवि खटीक, संजय, मणिन्दर, भारत, सोबरन, जीतू (जितेन्द्र) डालचन्द्र, रामकिशोर, दुलीचन्द्र एवं संगीतकार कुमारी राजनन्दनी को माल्यार्पण कर के सम्मानित किया गया। इसके साथ ही गाँव के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ​गांव के युवा चित्रकार पुष्पेन्द्र कुमार राज ने मुख्य अतिथि की स्वरचित तस्वीर (पेंटिंग) भेंट की और कार्यक्रम का संचालन भी किया। ​मुख्य अतिथि श्री कल्लू जी एवं रामकिशोर और कुमारी राजनन्दनी ने कार्यक्रम को संगीतमय बनाया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में पहुंच कर सभी सम्मानित अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम आयोजक पुष्पेन्द्र कुमार राज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सहयोगियों एवं सम्मस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button