जालौन। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल यादव जी के निर्देश पर 26 जनवरी को जालौन नगर मे ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। जिसमे पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने अपने ट्रैक्टरों के साथ जुलुस निकाल कर केंद्र सरकार के कृषि के कानूनो को वापिस लेने के लिये प्रदर्शन किया। इस दौरान दीपू त्रिपाठी ने कहा कि मोदी योगी की सरकार किसान विरोधी है इस सरकार ने किसानो को जो सरकारी सब्सिडी मिलती थी उसको भी बन्द करने का काम किया। हमारा देश कृषि प्रधान देश है लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां पर अपनी समस्यों को बताने वाले किसानों को लाठी डण्डे यहाँ तक गोलियां ओर पानी की बौछार झेलनी पड़ती है। फिर इन किसानों के लिये कोई भी सुविधा नहीं मिलती है और उनका दर्द उन्हें ही सहना पड़ता है लेकिन कोई भी उस दर्द की दवा देने वाला कोई भी नहीं आता। लेकिन उद्योगपतियों को यह सरकार पूरी सुविधा देगी चाहे वह बैंक का कर्जा लेकर देश छोड़कर भागने वाला को ही क्यों न हो। इस ट्रैक्टर रैली के दौरान मुख्य रूप से दीपू त्रिपाठी उरगाव, उमेश दीक्षित एडवोकेट, बलवान गुर्जर, रिंकु गुर्जर, रामेन्द्र त्रिपाठी, अम्बरीष महाराज हरिपुरा, बालजी गुर्जर बड़ी सिहारी, छोटे साहब ककहरा, लाखन निरंजन, पिन्टू वकील, गोपालजी सिहारी दाऊदपुर, हनी, सलीम खां, इमरान मंसुरी, दादू पटेल और सैकड़ों साथी मौजुद रहे।