उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

कोरोना महामारी से मानवता को बचाने के लिए नगर पंचायत कछौना पतसेनी पूरी तरह से मुस्तैद

कछौना। नगर पंचायत कछौना पतसेनी में अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव के नेतृत्व में पूरा स्टाफ कोरोना योद्धा के रूप में दिन-रात सफाई, कूड़ा उठान, सेनीटाइज, छिड़काव, फागिंग का कार्य युद्ध स्तर पर कर रहे हैं। कोरोना महामारी की लड़ाई में लोग जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक दिन वार्ड वार रोस्टर के अनुसार सेनेटाइजेशन व फागिंग का कार्य कराया जा रहा है। कोरोना बचाव हेतु कोरोना जागरूकता प्रचार वाहन द्वारा जानकारी दी जा रही है। नगर पंचायत द्वारा मानवता को बचाने के लिए यह मुहिम एक मिसाल पेश हो रही है। कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व्यक्तियों के घर की बैरिकेडिंग का कार्य भी नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। आम जनमानस की छोटी से छोटी समस्या का निराकरण संज्ञान में आते ही कराया जाता है। नगर वासियों ने बताया गौसगंज मार्ग पर कई वर्षों पूर्व दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य कराया गया था, जोकि मानक विहीन व अपूर्ण था। जिसके कारण जल निकासी की समस्या बनी हुई है। जल निकासी न होने के कारण नालियां गंदगी से बच बजा रही हैं। जिससे संक्रामक रोग फैलने की प्रबल संभावना बनी रहती है। अधिशासी अधिकारी ने बताया संबंधित विभाग के जे० ई० से निरीक्षण करा कर बजट का आकलन करा कर शीघ्र ही निर्माण कार्य कराया जाएगा। वही ठाकुरगंज मोहल्ला में स्थित तालाब में पानी की समुचित जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बड़े पैमाने पर तालाब में जलकुंभी है, जिसमें जलकुंभी सड़ने से पानी से बदबू व बड़े पैमाने पर मच्छरों का प्रकोप तेजी से फैला हुआ है। अधिशासी अधिकारी ने कहा कार्य योजना बनाकर समस्या का हल किया जाएगा। नगर पंचायत पूरी तरह से मुस्तैद है। नगर पंचायत में अधिकांश मीट की दुकानें मानकों को ताक पर रखकर चल रही है। दुकानदार स्वच्छता का ध्यान नहीं रख रहे हैं। मीट के अवशेषों व खून को वहीं पर बहाते हैं। यह लोग बड़ी समस्या को दावत दे रहे हैं। इस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया ऐसे दुकानदारों को चिन्हित करके इनके खिलाफ नोटिस जारी की जाएगी। अधिशासी अधिकारी की कई बार अपील के बावजूद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान के सामने डस्टबिन रखने की शुरुआत नहीं की है। दुकानों का कूड़ा सड़क पर ही फेंक देते हैं। मोहल्ला काशीनगर के अधिकांश घरों में शौचालय वा कस्बे में 33 सामुदायिक शौचालय होने के बावजूद मोहल्ले वासी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। जिससे गंदगी फैल रही है। अधिकांश कस्बे में मानक के अनुरूप शौचालय न होने के कारण मल नाली व तालाब में बहते हैं। जिससे गंदगी व बदबू पूरी तरह से फैली हुई है। अधिशासी अधिकारी ने बताया इनके परिजनों को चिन्हित करके इनको नोटिस देकर कार्यवाही की जाएगी। मास्क का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए समय-समय पर मास्क अभियान चलाकर मास्क जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। कोरोना महामारी से बचाव हेतु अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, नगर पंचायत प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, लिपिक जय बहादुर सिंह, सभासद गण, सफाई नायक, विद्युत कर्मी, पेयजल कर्मी, वाहन चालक, कंप्यूटर ऑपरेटर सभी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इनके कार्यों की सराहना नगरवासी कर रहे हैं।प्रत्येक वार्डो में निगरानी समितियां गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए जागरूकता के साथ दवाएं आसानी से उपलब्ध करा रही हैं। जिससे मानवता बचाने में नगर पंचायत की मुहिम चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button