उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
संस्थान से जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र के आधार पर मतगणना का कवरेज कर सकते हैं पत्रकार : संजय सिंह

हरदोई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने जनपद के समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं से कहा है कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में 2 मई 2021 को होने वाली मतगणना में अपने संस्थान द्वारा जारी दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक समााचार पत्र, मासिक पत्रिका तथा इलेक्ट्रानिक चैनल के फोटोयुक्त परिचय पत्र के आधार पर मतगणना की कवरेज कर सकते हैैं। उन्होने कहा है कि मतगणना कवरेज के दौरान कोई भी पत्रकार बन्धु मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं करेगें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क अनिवार्य रूप से लगायेगें तथा मतगणना के लिए अलग से कोई प्रेस पास जारी नहीं किये जायेगें।