जनपद में कानून व्यवस्था ध्वस्त और पुलिस चालान करने में व्यस्त – आशीष कुमार सिंह

हरदोई। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी पदाधिकारियों व जिला पंचायत सदस्य प्रताशियों के साथ बैठक की गई। जिसमें ध्वस्त कानून व्यवस्था और चालानों के नाम पर जनता को परेशान करने के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था ध्वस्त है टड़ियावां, हरियावां थाना हो या शाहाबाद, सण्डीला सभी जगह दबंगों पर नियंत्रण करने में नाकाम रही पुलिस। शाहाबाद के अतरजी में तो अपर पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम पर ही हमला हो गया। ऐसे में जब पुलिस ही अपनी कानून व्यवस्था में सुरक्षित नहीं तो भला आम नागरिकों को कैसे सुरक्षित करेगी। टड़ियावां थाना क्षेत्र के बाबूपुर कचनारी में दबंगो के डर से एक सैकड़ा महिलाओं व पुरुष घर छोड़े घूम रहे। हरदोई पुलिस का जोर सिर्फ आम आदमी पर चल रहा है मास्क के नाम पर गली चौराहे पर, सब्जी, दवाई, व अन्य आवश्यक वस्तुएं लेने जा रहे राहगीरों से उनकी गाढ़ी कमाई चालानों के नाम पर जमा कराके गुडवर्क का दम भर रही है जो कि निंदनीय है। शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि कोरोना महामारी में पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रही जनता को राहत देने के बजाए उनकी गाढ़ी कमाई को चालानों के नाम पर जमा कराना गलत है। यदि कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो ताली थाली बजाकर अविश्वास मार्च निकाला जाएगा। जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह ने कहा कि यह बहुत चिंताजनक है कि चाक चौबंद कानून व्यवस्था का दावा करने वाली पुलिस की टुकड़ी व उनके अधिकारियों पर ही हमला हो रहा है। गुंडे दबंगों पर बस नहीं चल रहा, जनता पर खीझ निकाल कर गुड़ वर्क दिखाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला महसचिव सोनपाल वर्मा, जिला सचिव मंजू मित्रा, जिला सचिव उत्कर्ष दीक्षित, जिला सचिव सत्यपाल वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्रा, शहर कोषाध्यक्ष महताब अहमद, शहर उपाध्यक्ष रविन्द्र मिश्रा, सुरेंद्र पाल सिंह यादव, गोपाल पांडेय, देशराज पाल, संजय शर्मा, अनूप कुमार वर्मा, प्रेम कुमार राठौर, शैलेन्द्र वर्मा, राम सेवक वर्मा, अनिल वर्मा, राम सिंह, सुशील कुमार सिंह, जगदीश सिंह आदि साथी मौजूद रहे।