उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ग्राम बिरगुवाँ खुर्द में कोटेदार की दबंगई से परेशान राशनकार्ड धारकों ने काटा बवाल

कम खाद्यान्न देने और अभद्रता करने का लगाया आरोप

कोंच। अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है बिरगुवाँ खुर्द का कोटेदार। बिरगुवाँ खुर्द में उचित दर की दुकान पर खाद्यान्न कम देने, कई कई महीनों का राशन डकार जाने और राशन कार्ड धारकों के साथ लगातार अभद्रता करने से गुस्साए राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर बबाल काटा। हालांकि शनिवार को भी कोटेदार के खिलाफ एक मामला संपूर्ण समाधान दिवस में सामने आया था जिसमें गांव की अंत्योदय राशन कार्ड धारक महिला ने भी इसी तरह के आरोप लगाए थे, लेकिन इस शिकायत का कोटेदार पर कोई असर नहीं हुआ और उसके कारनामे बदस्तूर जारी रहने के बाद गुस्साए राशन कार्ड धारकों ने हंगामा काट दिया।

विकास खंड कोंच के ग्राम बिरगुवाँ खुर्द में कोटेदार की दबंगई से आजिज राशन कार्ड धारकों का गुस्सा बुधवार को सड़कों पर आ गया। दर्जनों कार्डधारकों ने कोटेदार के खिलाफ हंगामा काट दिया। गांव के रामदास, प्रमोद, रोशनी, रामदेवी, हरदास, राधेश्याम, लक्ष्मी, दौलत कुमार, रामसिया, ब्रजमोहन, जानकी, राजेंद्र, लालाराम, अमर सिंह, फुलादेवी, मिथिला देवी, गुड्डी, सरोज, रामप्रसाद, किसना आदि का आरोप है कि कोटेदार हर बार कम राशन देता है, यहां तक कि कई कई महीनों का राशन डकार जाता है। जब उससे कोई कुछ कहता है तो गाली गलौज पर आमादा हो जाता है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि गांव की रामदेवी पत्नी पप्पू ने भी संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अतुल कुमार से कोटेदार की शिकायत करते हुए उस पर धमकी देने का आरोप लगाया था कि वह अपनी ई-पॉश मशीन तोड़ कर उसके नाम रिपोर्ट लिखा देगा। बहरहाल, मामला जिला पूर्ति अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने जांच के उपरांत कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button