उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

बावन क्षेत्र के पकरी गांव में 4 सदस्यों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉज़िटिव

बावन/हरदोईबावन क्षेत्र के पकरी गांव में 4 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है उसके बाद भी लोग खुद को होम आइसोलेट करने को तैयार नही हो रहे हैं और गाँव मे खुले आम घूम रहे है। गाँव मे आज भी बहुत से लोगों ने कोरोना को मजाक समझ कर रखा है।
गाँव की आशा बहू मनीषा सिंह व उनकी लड़की और 2 उनके पड़ोसी पॉज़िटिव आ चुके है फिर भी गाँव मे इसे लोग अनदेखी कर कर रहे है। आज गाँव सैकड़ो लोग बुखार और खासी से पीड़ित है जबकि आशा बहू का कहना है कि हमने उक्त संबंध में जानकारी जिले के संबंधित विभाग को दी है पर अभी तक कोई टीम गांव जाँच करने के लिए नही आई है। गाँव मे सैकडो लोगों को एक साथ खासी बुखार आना सम्भवता कोई नई बीमारी पनम रही है इसका तो पता तब लगेगा जब कोई टीम आकर बीमार व्यक्तियों के सैम्पल ले। क्योकि आशा का काम होता घर घर जॉकर स्वस्थ से जुड़ी सेवाओ को पहुचाना और बताना, जब वह पॉजीटिव आयी है तो जरूर इनके सम्पर्क में सैकड़ों लोगों के आने को सम्भवना हो सकती है। जब हमने आशा बहू से जानकारी ली तो पता चला है कि आशा ने सभी को सुरक्षित रहने को जो भी उनके संपर्क में आया है उसे चेकप करवाने को कहा है और कोई करवाना नही चाहता है, और गांव में काफी लोग खांसी बुखार जैसी बीमारी से पीडित हो चुके है जोकि संख्या रोज बढ़ती जा रही है, अब देखना है कि शासन प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button