सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने से विक्षिप्त युवक की बचाई जान

कछौना/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत कस्बे के जनता इण्टर कॉलेज के सामने लखनऊ हरदोई राजमार्ग के किनारे मंगलवार की दोपहर में एक विक्षिप्त युवक नग्न अवस्था में कड़कड़ाती धूप में अचेत पड़ा हुआ था। इसी दौरान एक पत्रकार की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने अपनी बाइक रोक कर उसकी फोटो खींची। उसके बाद उन्होंने फोटो सहित खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके कुछ देर बाद कस्बे के जागरूक नागरिकों ने इमरजेंसी सेवा 108 पर कॉल की। इमरजेंसी सेवा 108 बिना देरी किए मौके पर तत्काल पहुंचकर सबसे पहले विक्षिप्त युवक को कपड़े पहनाएं, उसके बाद उसे एंबुलेंस में बैठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में लाकर भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज डॉ० शक्ति सिंह की देखरेख में चल रहा है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। जागरूक नागरिकों के एक छोटे से प्रयास से एक युवक की जान बचाई जा सकी है। लोगों को आगे आ कर इसी तरह सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।