कवि सम्मेलन का आयोजन 29 मार्च को

उरई। श्री गांधी इंटर कालेज उरई में आयोजित एक प्रेस वार्ता में श्री जय मातेश्वरी समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने बताया कि विगत चालीस वर्षों से लगातार समिति द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी 29 मार्च को होली के अवसर पर कामरेड स्व. राजेंद्र सिंह जादौन एड. मुसमरिया की स्मृति में आयोजन किया जाएगा जिसमें जनपद के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. आर पी तिवारी एवं डा. कामना तिवारी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए सम्मानित किया जाएगा।
प्रदीप दीक्षित ने बताया कि कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता यज्ञदत्त त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में कामरेड कैलाश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान जनसंघ सभा के अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा एवं नगर पालिका अध्यक्ष उरई अनिल बहुगुणा होंगे। समिति के संरक्षक मंडल में प्रधानाचार्य डा. रविशंकर अग्रवाल, अशोक गुप्ता महाबली, अवनीश चंद्र द्विवेदी, बब्बुल महाराज, अवनींद्र सिंह जादौन ने बताया कि कार्यक्रम माहिल तालाब की बीचों बीच बने पार्क में होगा। कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि प्रतापगढ़ से मीना तिवारी, झांसी से अर्जुन सिंह चांद, पुखरायां से संजीद कुलश्रेष्ठ, चरखारी से प्रदीप देहरिया, झांसी से बामौर सिंह, हरनाम सिंह, समथर से पदमा खरे सहित जनपद के प्रख्यात कवि एवं शायर काव्य पाठ करेंगे। समिति के कोषाध्यक्ष बाबूराम कौशल, महामंत्री रघुराज, कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम सायंकाल चार बजे से प्रारंभ हो जाएगा। समिति के सभी पदाधिकारियों ने काव्य एवं साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की।