होली एवं पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क

आटा। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस को सतर्क और सक्रिय नजर आ रही है और अराजकतत्वों व संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।
बता दें कि थानाध्यक्ष शिवगोपाल सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत एवं कानून व्यवस्था को सुव्यवस्थित प्रभावी बनाए रखने के लिए थाना पुलिस ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया जा रहा है। वहीं संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उपनिरीक्षक दामोदर सिंह ने मय हमराही के साथ पैदल गश्त व भ्रमण के दौरान पुलिस फोर्स के साथ ग्राम सधारा निवासी जगत सिंह पुत्र जुग्गीलाल को ग्यारह क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं क्षेत्र में असामजिक तत्वों , संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चेकिंग की गई। इसके साथ मुख्य बाजार, शराब व भांग की दुकानों आदि की चेकिंग की गई। साथ ही पैंतालीस ई चालान भी किए गए। साथ ही वाहन चालकों से वार्ता कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। गौरतलब हो कि आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है और रोजाना क्षेत्र में यह अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। इसी के तहत प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह वर्मा ने लोगों के शस्त्रों को भी जमा कराया।