उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसधर्म-आस्थाबड़ी खबर
नगर पंचायत ऊमरी में महामृत्युंजय जाप हेतु भव्यता के साथ निकाली गई कलश यात्रा

ऊमरी/जालौन। भगवान शिव को प्रसन्न कर समस्त संकटों का निवारण करने के लिए महामृत्युंजय जब हेतु भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
नगर पंचायत ऊमरी में महामृत्युंजय जाप के आयोजन कौशलेंद्र सिंह सूबेदार एसबी पटना बिहार ने अपने देश की सीमा पर दिन-रात डटे रहकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित सैनिकों एवं अपने स्वकल्याण हेतु महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया है। विद्वान पंडित श्रीनिवास द्विवेदी ऊमरी सहित नौ कर्मकांडी ब्राह्मण विधि विधान से महामृत्युंजय जाप करेंगे। इस कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व ऊमरी नगर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के संयोजक ओविंद सिंह उर्फ बउआ राठौर श्री शिव शक्ति ट्रेडर्स ऊमरी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीना देवी ने यात्रा में शामिल मातृशक्ति व नगर के लोगों के जलपान का समुचित प्रबंध किया।