उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

चोरी का प्रयास कर रहे चोर को दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ा

कोंच (पीडी रिछारिया)सर्द रातों का फायदा उठाकर चोर भले ही सक्रिय हो गए हों लेकिन पुलिस भी कम मुस्तैद नहीं है, शुक्रवार की रात एक दुकान का ताला चटका कर चोरी करने वाले एक चोर को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि उक्त चोर ने चार दुकानों के ताले चटकाए लेकिन सेंट्रल लॉक लगे होने के कारण वह शटर नहीं खोल सका। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात दतिया वालों की गली में कुलदीप सोनी की दुकान के ताले चोर ने तोड़ दिए लेकिन सेंटर लॉक लगा होने के कारण शटर नहीं खुल सकी। पास में ही भगवान मार्केट में दो दुकानों के ताले तोड़ने का प्रयास भी चोर ने किया जहां एवन टैलर्स के सुरेंद्र राठौर व कुमार टैलर्स के मकसूद अहमद की दुकान के ताले तोड़ दिए लेकिन वहां भी सेंटर लॉक लगे होने के कारण शटर नहीं खुल पाए। इसके बाद चोर डाक घर के पास मनीष अग्रवाल की रेडीमेड की दुकान के ताले तोड़ रहा था तभी सर्राफा में पिकेट ड्यूटी कर रहे कोतवाली के सिपाही धीरेंद्र सिंह व चंद्रप्रकाश ताले तोड़ने की आवाज सुन कर दौड़े और चोर को ताले तोड़ते देखा, चोर भी पुलिस देख कर भागने लगा तो सिपाहियों ने चोर को दौड़ा लिया और घेर कर उसे पकड़ लिया। ताले चटकाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिन लोगों के ताले टूटे हैं उन्होंने पुलिस में तहरीर दी है। इस बाबत कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक का कहना है कि दुकानदारों ने तहरीर दी है एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button