उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

मूर्खाधिराज का अन्वेषण शुरू, 7 मार्च को सर्राफा में होगा महामूर्ख सम्मेलन

कोंच (पीडी रिछारिया) पिछले करीब पांच दशक से परंपरागत रूप से होली पर होते आ रहे महामूर्ख सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस सम्मेलन की बागडोर इस दफा दर्पण जन कल्याण समिति एवं वागीश्वरी साहित्य परिषद ने संयुक्त रूप से संभाली है। रविवार को केलरगंज स्थित शंकर जी के मंदिर पर वयोवृद्ध रंगकर्मी एवं रामलीला विशेषज्ञ रमेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महामूर्ख की खोज करने पर सहमति बनी है।

बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन होली पर्व पर 7 मार्च को दोपहर 1 बजे से सर्राफा बाजार डाकघर के पास आयोजित किया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि दो दिन में महामूर्ख के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए जिसके लिए गठित टीम में रमेश तिवारी, अरुण वाजपेयी व डॉ. मृदुल दांतरे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। महामूर्ख का चयन में लोग मानकों के आधार पर करेंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्राचीन साहित्य शैली में महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष किया जाएगा। संचालन दर्पण के प्रबंधक डॉ. मृदुल दांतरे ने किया।

बैठक में मोहनदास नगाइच नन्ना, नंदराम स्वर्णकार भावुक, सभासद विशाल गिरवासिया बंटी, केशव बबेले, साकेत पटैरया, ओंकार नाथ पाठक, अमन सक्सेना, बसंत अग्रवाल, आनंद शर्मा, सौरभ कुमार मिश्रा, मधुर गर्ग, कमलेश कुमार निरंजन, दयानिधि शुक्ला, लक्ष्मण सिंघल, राकेश गिरवासिया, मयंक अग्रवाल, रामू तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button