दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला

जालौन (बृजेश उदैनिया) अतिरिक्त दहेज के रूप में कार न मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया साथ ही बिना कार के वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। जिसके संबंध में पीड़िता ने उक्त मामले की तहरीर कोतवाली में दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा निवासी शिवांगी तिवारी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने जनवरी 2020 में उसकी शादी जनपद औरैया के विधूना निवासी प्रभात तिवारी उर्फ शिवम के साथ अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर की थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा। इसके बाद पति प्रभात, सास मनोज, देवर दीपक, ननद ज्योतिस्ना व ननदोई हिमांशु ने अतिरिक्त दहेज के रूप में कार की मांग शुरू कर दी। उसके पिता ने शादी में ही काफी रुपये खर्च किए थे। उनकी हैसियत इतनी नहीं थी कि शादी के बाद कार की मांग को पूरा कर सकें। जिसको लेकर ससुरालियों ने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
पिता व रिश्तेदारों ने कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन उनकी आदतों में सुधार नहीं हुआ। उल्टा उनकी प्रताड़ना बढ़ती रही। कुछ दिन पूर्व ससुरालियों ने कार न मिलने पर उसके साथ गाली, गलौज करते हुए न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके जेवर आदि छीनकर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद से वह अपने पिता के घर रह रही है। इतना ही नहीं बिना कार के वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।