उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
सरकारी जमीन कब्जियाने में तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कोंच/जालौन। नगर पालिका सीमा के भीतर सरकारी जमीन कब्जियाने के अलग अलग मामलों में ईओ नगर पालिका पवन किशोर मौर्य ने दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
इनमें एक मामला गोखले नगर तथा दूसरा कंजड़ बाबा का है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन किशोर मौर्य ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कंजड़ बाबा के समीप श्यामसुंदर ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसी प्रकार मोहल्ला गोखले नगर निवासी सगे भाइयों घनश्याम व रामसिंह ने सरकारी वंजर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 447 तथा 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों मामलों की छानबीन शुरू कर दी है।