समाधान दिवस में आईं 8 शिकायतों में से मात्र 2 का मौके पर हुआ निस्तारण

कोंच/जालौन। महीने के दूसरे शनिवार को सर्किल के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिनमें आईं शिकायतों को लेकर अधिकारियों ने अधीनस्थों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के कड़े निर्देश दिए।
सर्किल के तीन थानों में आठ शिकायतें दर्ज कराई गई जिनमें दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। कोतवाली में नायब तहसीलदार आलोक कुमार कटियार की अध्यक्षता और प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में पांच शिकायतें आईं जिनमें दो का तत्काल मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि तीन में टीमें बनाई गई हैं जो मौकों पर जाकर निस्तारण करेंगे। इंस्पेक्टर बीएल आजाद, दरोगा नरेंद्र सिंह सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। नदीगांव में तीन शिकायतें आईं, मौके पर निस्तारण किसी का नहीं हो सका। एसएचओ वीरेंद्र सिंह पटेल मौजूद रहे। कैलिया थाने में एक भी शिकायत नहीं आई।