एसडीएम के आदेश पर नगर के प्रमुख श्मशान घाट के मार्ग को ठीक करने का कार्य हुआ प्रारम्भ

कालपी। कालपी नगर के तीन श्मशान घाटों में से एक नगर का प्रमुख शमशान घाट बाई जी घाट तक के उबड़ खाबड़ रास्ते को उपजिलाधिकारी कालपी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा जेसीबी मशीन के द्वारा मार्ग को ठीक करने का कार्य तेजी से शुरू किया गया।
शनिवार की दोपहर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गणेशगंज निवासी ज्ञानेन्द्र मिश्रा पत्रकार ने उपजिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि कालपी के ऐतिहासिक नगर में वैसे तो तीन श्मशान घाट हे। जिसमें एक तरीबुल्दा स्थित रसूलपुर घाट तथा दूसरा मोक्ष धाम राजघाट तथा तीसरा नेशनल हाईवे पुल के नीचे तथा पुराने दुर्गा मंदिर के पीछे जाने वाले बाई जी श्मशान घाट के आधे मार्ग मे सीसी रोड है तथा शेष यमुना नदी तक कच्चा मार्ग है बारिश के कटाव के चलते वर्तमान में सबसे व्यस्ततम इस घाट का मार्ग बहुत खराब है लोगों को भारी परेशानी का सामना उठाना पडता है।
उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने जनहित के इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए आर आई रामभवन सिंह व जेई बृजेन्द्र शंखवार को निर्देश देते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान आज ही हो जाना चाहिए तथा उनके आदेश का असर भी देखने को मिला तथा नगर पालिका परिषद कालपी की जेसीबी मशीन द्वारा शमशान घाट तक जाने वाले मार्ग को ठीक किया जा रहा है।