रमा की नहीं, मोदी और योगी की नीतियों और कार्यक्रमों की जीत है : आर पी निरंजन

कोंच (पीडी रिछारिया) झांसी-ललितपुर-जालौन निकाय क्षेत्र से भाजपा की रमा निरंजन की दोबारा ऐतिहासिक जीत पर ग्राम पंचायत असूपुरा में रमा के प्रतिनिधि आरपी निरंजन का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आरपी निरंजन ने कहा कि यह रमा की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों की जीत है जिन पर देश प्रदेश की जनता और पंचायत प्रतिनिधियों ने भरोसा जताया है।
विकास खंड कोंच की ग्राम पंचायत असूपुरा में एमएलसी रमा निरंजन के प्रतिनिधि आरपी निरंजन के मुख्य आतिथ्य तथा जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा सूर्य नायक, भाजपा कोंच नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के विशिष्ट आतिथ्य में संजोए गए सम्मान समारोह में जहां ग्रामीणों ने आरपी निरंजन को रमा की दोबारा ऐतिहासिक जीत पर सम्मानित किया वहीं आरपी निरंजन ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान करते हुए कहा कि यह सम्मान इसलिए भी है कि जनता ने जिस भरोसे से उन्हें गांवों के चहुंमुखी विकास की जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका ठीक ठीक निर्वहन वे कर सकें। इस दौरान सींगपुरा प्रधान आमोद कुमार उदैनिया, पचीपुरी प्रधान प्रतिनिधि अवधेश पटेल, अजीत सिंह, बरोदा प्रधान अयोध्या प्रसाद, नरी प्रधान सिद्धांत, कुदारी प्रधान विनीत कुमार, कैलिया प्रधान विनोद व्यास, असूपुरा प्रधान कन्हैयालाल, सामी प्रधान आनंदकुमार पचौरी, प्रधान चमरसेना देवू, प्रधान जुझारपुरा महेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।