ग्राम शेखपुर बुल्दा में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) जिलाधिकारी जालौन व पुलिस अधीक्षक ने सरकारी अमले के साथ व्यास मन्दिर क्षेत्र में स्थित शेखपुर बुल्दा के लोगों के पास पहुंचकर उनका हालचाल जाना तथा वहां मौजूद बच्चों व महिलाओं से बातचीत की तथा राहत सामग्री देते हुये वहां बीमार बच्चों को सीएमओ उरई व उनकी टीम ने उपचार किया तथा उन्होनें ग्रामीणों से संयम रखने की अपील की।
रविवार को जनपद की जिलाधिकारी चांदनी सिंह पुलिस अधीक्षक रवि कुमार सीएमओ उरई के अलावा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तहसीलदार नरेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार राजेश पाल एडिशनल इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह सहित सरकारी अमले ने बिहारी जी घाट से मोटर बोट से व्यास मन्दिर के समीप बसे मदारपुर शेखपुर बुल्दा में उन्होंने बाढ़ से प्रभावित हुये लोगों से बातचीत की तथा महिलाओं व बच्चों से बातचीत की तथा बीमार बच्चों को सीएमओ के साथ गयी टीम ने उनका उपचार किया तथा जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की कि हम आपकी हर मदद के लिये तैयार है तथा जहां पानी भरा है उस क्षेत्र में कतई न जाये तथा बच्चों को पानी में न खेलने दे। इसके अलावा ग्राम प्रधान पवनदीप निषाद व लेखपाल जयवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह की मौजूदगी आधा सैकड़ा लोगों को राहत सामग्री व 150 खाने के लंच पैकिट वितरित किये गये। इसके अलावा दयाशंकर लेखपाल, अभिषेक लेखपाल मगरौल, धीरज पुरवार, जगरूप, रविन्द्र बाजपेयी आदि पूरी टीम द्वारा नाव की मदद से दहेलखण्ड में 80 लोगों को राहत सामग्री गुढाखास में 60 लोगों को राहत सामग्री हीरापुर में 50 लोगों को राहत सामग्री व 200 लंच पैकिट का वितरण किया गया। इसी क्रम में नगर की प्रमुख समाजसेवी सस्थां घुमन्तु हसन्तु क्लब किलाघाट कालपी द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगों को तकरीबन 400 लंच पैकिट उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक को सस्थां के अध्यक्ष दीपक धवन, पूर्व अध्यक्ष पुरूषोत्तम गुप्ता, जयखत्री, राजेश पुरवार, उमाशंकर पुरवार आदि ने उन्हें सौपे। इसी प्रकार मानव कल्याण सेवा सस्थां एंव मां गायत्री विद्या मन्दिर कालपी के अध्यक्ष जेबी सिंह, प्रबन्धक दीप चन्द्र सैनी व कोषाध्यक्ष ए ए खान की मौजूदगी में बाढ प्रभावित लोगों को लंच पैकिट वितरित करने के लिये उप जिलाधिकारी कालपी को सौपा।