ग्राम जगनेवा में छात्रा ने लगाई फांसी, हुई मौत

जालौन। जगनेवा में सदिग्ध कारणों के चलते लगभग 18 वर्षीय एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुत्री के फांसी पर लटक कर आत्महत्या करने पर घर में मचा कोहराम। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा में कक्षा 12 की छात्रा अर्चना पुत्र अखिलेश उम्र लगभग 18 वर्ष रविवार की शाम को संदिग्ध कारणों के चलते घर के अंदर कमरे में बंद होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पुत्री को फांसी पर लटका हुआ परिवारी जनों ने देखा तो घर में कोहराम मच गया तथा उसकी सूचना पुलिस को दी गई मृतका के पिता अखिलेश की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी तथा मृतक छात्रा नगर के एक इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रा को फांसी के फंदे से निकाला तथा उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की मां तथा भाई बहनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल कुलदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की छात्रा के आत्महत्या का अभी कोई कारण पता नहीं चल सका संदिग्ध कारणों के चलते मामला संज्ञान में आ रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चले चलेगा।