ट्रैक्टर और बाइक में हुई जोड़कर टक्कर, बाइक सवार महिला की हुई मौत

जालौन। अपने रिश्तेदार के साथ मोटर साइकिल से जालौन जा रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा दिया जिससे बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ बैठी एक वर्ष की बच्ची को ऊपर वाले ने बचाया। जिसके कारण घंटो जाम की स्थिति बनी रही। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गयी और जाम खुलवाया तथा शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्डम के लिए भेजा।
दीपा उम्र 25 वर्ष पति अंगूर सिंह ग्राम मडोरा खुर्द थाना पूंछ जिला झांसी अपने भाई ऋषभ के साथ मोटर साइकिल से रिश्तेदारी में जालौन जा रही थी तभी लोना के पास मटर के बोरे से भरा ट्रेक्टर नियंत्रण खो बैठा जिससे महिला ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही उसके साथ चालक ऋषभ तथा बच्ची उछल कर अलग गिर गए तथा चोटहिल हो गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक लल्लू राम निवासी बाबई को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही गुस्साए लोगो ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया तथा शव का पांच नामा कर पोस्टमार्ड्म के लिए भेजा जिसके कारण आधा घंटे याता यात प्रभावित रहा।