उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
रामलीला समिति का चुनाव 21 अगस्त को

कोंच (पीडी रिछारिया) नगर की ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध रामलीला का संचालन करने वाली गल्ला व्यापारियों की संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी व मंत्री मिथलेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से जारी एक विज्ञप्ति में बताया है कि वर्ष 2022 का रामलीला महोत्सव सानंद संपन्न कराने के लिए 21 अगस्त रविवार को दोपहर 12 बजे गल्ला मंडी परिसर स्थित शंकर जी के मंदिर पर रामलीला समिति का चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि समिति के अध्यक्ष व मंत्री पद हेतु इच्छुक लोग 20 अगस्त की शाम 6 बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।