कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने सपा कार्यलय पर फहराया तिरंगा

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न पर 9 अगस्त क्रान्ति दिवस से लेकर 15 अगस्त तक आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर तिरंगा फहराने के तहत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पार्टी के विधायक ने अपने टरननगंज स्थित कार्यालय में तथा विधानसभा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी।
मंगलवार को टरननगंज स्थित रजा मार्केट में समाजवादी पार्टी के विधायक विनोद चतुर्वेदी ने अपने जनसम्पर्क कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुये। आजादी के आन्दोलन के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज 9 अगस्त जोकि क्रान्ति दिवस है आज से लेकर 15 अगस्त तक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न पर राष्ट्रीय ध्वज पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता फहरा रहे है। मै देश की आजादी में शहीद हुए वीरों को नमन करता हूँ। उन्होंने कहाकि मुझें गर्व है कि मै ऐसी विधानसभा क्षेत्र का विधायक हूं जहां पर स्वतंत्रता आन्दोलन का एक बड़ा केन्द्र रहा है। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के विधानसभा कार्यालय हरीगंज में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव बालक सिंह यादव, जैनुल आब्दीन, मनोज चतुर्वेदी, श्याम सिंह यादव सभासद, अफजाल खान, राज कुमार बाल्मीकि आदि लोग मौजूद थे।