कोंच नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए एआईएमआईएम ने डॉ. संजीव पर जताया भरोसा, बनाया अधिकृत प्रत्याशी

कोंच (पीडी रिछारिया) निकाय चुनाव में शुक्रवार को किसी भी राजनैतिक दल द्वारा कोंच पालिकाध्यक्ष पद के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने में एआईएमआईएम ने बाजी मार ली है। पार्टी ने नगर के युवा चिकित्सक डॉ. संजीव निरंजन पर भरोसा जताते हुए अपना सिंबल उनके नाम कर दिया है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने सूबे के जिन बारह निकायों जिनमें महापौर के अलावा नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत भी शामिल हैं, की सूची जारी की है उसमें कोंच पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी के तौर पर डॉ. संजीव निरंजन का भी नाम शामिल है।
बता दें कि पिछले निकाय चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी द्वारा किए गए अभूतपूर्व और अप्रत्याशित प्रदर्शन को देखते हुए इस बार के चुनाव में इस पार्टी का टिकिट पाने के लिए जबर्दस्त होड़ लगी हुई थी जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. संजीव निरंजन, रेनू चतुर्वेदी और बसपा मुस्लिम भाईचारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रहे काजी सिराज उद्दीन के नाम प्रमुखता से सामने आ रहे थे। शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश आलाकमान ने डॉ. संजीव के नाम पर फाइनल मोहर लगा कर टिकिट की रेस को विराम दे दिया है। बता दें कि 2017 के निकाय चुनाव में पालिकाध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था और एआईएमआईएम ने संतराम धोबी को अपना प्रत्याशी बनाया था। संतराम को अप्रत्याशित रूप से 4050 वोट मिले थे और उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। तभी से सियासी गलियारे में एआईएमआईएम का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ा हुआ है।