उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
बार संघ अध्यक्ष की अध्यक्षता में शोकसभा का हुआ आयोजन

कोंच (पीडी रिछारिया) बार संघ कोंच के अधिवक्ता राजेश स्वर्णकार का आकस्मिक निधन हो जाने पर सोमवार को तहसील परिसर स्थित विजय बारहदरी में बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में उपस्थित अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त कर मृत आत्मा की शांति और दुःखी परिजनों को धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा में महामंत्री वीरेंद्र जाटव सहित तमाम अधिवक्ता शामिल रहे। वहीं शोक की इस घड़ी में अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहे।