जिला न्यायालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि मनाई गई
उरई। दिन मंगलवार 21 मई को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 33वीं पुण्यतिथि जिला न्यायालय स्थित चेंबर में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई।
पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी श्याम सुंदर ने कहा भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी एक ऐसे राष्ट्र की परिकल्पना करते थे जिसमें हर युवा सशक्त हो आत्मनिर्भर हो और इस देश के निर्माण में अपना सहयोग दे सके पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा ने कहा कि राजीव जी ने इस देश में सैकड़ों कारखाने एवं बांधों का निर्माण कराया था देश में कंप्यूटर की क्रांति लाए और देश को मजबूत किया। मैराज सिद्दीकी पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस जालौन ने कहा राजीव जी ने युवाओं और महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया उन्होंने कहा कि जब तक इस देश की आधी आबादी महिलाओं को हम शैक्षिक रूप से मजबूत नहीं करेंगे तब तक इस देश के निर्माण में अधूरे में साबित होंगे संजीव कुमार तिवारी सीटू एटवोकेट ने कहा स्वर्गीय राजीव गांधी ने 18 वर्ष की युवाओं को मत देने का अधिकार दिया जिससे इस देश की युवाओं के अंदर एक आत्मनिर्भरता आयी और उन्होंने इस देश के निर्माण में सहभागिता की तथा समस्त लोगो ने उक्त अवसर पर उनके बताए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी श्याम सुन्दर, राजीव नारायण मिश्रा पूर्व जिलाध्यक्ष, मैराज सिद्दीकी पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष, संजीव तिवारी उर्फ़ सीटू पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, कृष्ण कुमार ओमर पूर्व जिला सचिव एडवोकेट महेश रंजन एडवोकेट, मोहित प्रजापति, मोहित उमरी, लालू निरंजन एडवोकेट, प्रदीप दीक्षित एडवोकेट, सुरेश कुमार, कपिल राजावत, के के निगम एडवोकेट, सुशील श्रीवास्तव एडवोकेट, विश्वदीप राव कोच, राम प्रकाश प्रजापति एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।