मनरेगा कार्यों में लगे मजदूरों को समय से मिले भुगतान : बीडीओ

कोंच। विकास खंड कोंच के ग्राम पंचायत पिंडारी में चल रहे मनरेगा के कामों का बीडीओ मानूलाल यादव ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया और समय से मजदूरी का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां स्थित गौशाला का भी बारीकी से निरीक्षण कर नेपियर घास की स्थिति देखी और समय से उसे काटने के निर्देश दिए।
बीडीओ ने गांव में मनरेगा से कराए जा रहे तमाम कार्यों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता देखी। उन्होंने काम में लगे मनरेगा श्रमिकों की भी जानकारी ली और श्रमिकों के भुगतान में विलंब न करने, कार्यों की फीडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण किए जाएं। गांव में संचालित गौशाला का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था व गोवंशों हेतु पीने के पानी और भूसा चारा की उपलब्धता देखी। साफ सफाई को लेकर उन्होंने सुबह-शाम सफाई कराए जाने और पीने के लिए प्रतिदिन साफ पानी भरे जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा गोवंशों के लिए छाया की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उगाई गई नेपियर घास देखकर बीडीओ ने इसे समय से काटे जाने को कहा। इस दौरान सचिव नरेंद्र पटेल, तकनीकी सहायक हरिचंद, प्रशांत श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान मौजूद रहे।