महेशपुरा और पडरी में आयोजित किया गया विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम

कोंच (पीडी रिछारिया)। नदीगांव ब्लॉक के ग्राम महेशपुरा और कोंच ब्लॉक के ग्राम पड़री में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किए गए। महेशपुरा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें विकसित भारत निर्माण की शपथ दिलाई और विकसित भारत के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करने की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने कहा, गरीबों के हित में प्रधानमंत्री ने जो सपना संजोया है उसका साकार होना अपने आप में ही प्रधानमंत्री की गारंटी है। विधायक ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम में विभाग द्वारा प्रदत्त सामान भेंट किया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया। इससे पूर्व ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुराग खरे, सुनील शर्मा, सोनू पटेल आदि उपस्थित रहे। इधर, कोंच विकास खंड के ग्राम पड़री में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंजन शीलू ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई। इस दौरान नोडल अधिकारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी रामदत्त प्रजापति, भाजपा मंडल अध्यक्ष सर्वेश पटेल, सीडीपीओ चंद्रप्रभा खरे, प्रधान सुरेंद्र पटेल, आंगनबाड़ी सीमा सचान आदि उपस्थित रहे।