रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
20 जनवरी को समापन कार्यक्रम में सम्मानित किए जायेंगे सभी प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागी

कोंच (पीडी रिछारिया)। अभाविप द्वारा शुक्रवार को मथुराप्रसाद महाविद्यालय में रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
गौरतलब हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़े में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को रंगोली और पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें निर्णायक की भूमिका में मधु गुप्ता, संस्कृति गिरवासिया और संजीव सोनी शामिल रहे। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक महेंद्र चौधरी व अमन कुशवाहा सहित परिषद के नगर अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ मिश्रा, प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य शिवांश श्रीवास्तव, मोहम्मद रजा, विकास पटेल, हनी अग्रवाल, जुनैद, आयशा गुप्ता, प्रेरणा शुक्ला, भावना पाल आदि उपस्थित रहे। शिवांश श्रीवास्तव ने बताया है कि इन सभी प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को 20 जनवरी शनिवार को मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित समापन कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।