आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ हुई बैठक
उरई/जालौन। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा समस्त 1474 बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रखने हेतु समस्त बूथों पर प्रकाश, शौचालय, रेम्प, फर्नीचर, हेल्प डेस्क, शुद्ध पानी आदि का निरीक्षण कराया गया। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को एक एक कर सभी की रिपोर्ट पर जो कमी पाई गई उन्हें सुदृढ़ करने के बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों के सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, उप जिलाधिकारी उरई सुरेश पाल, उप जिलाधिकारी कालपी हेमंत पटेल आदि सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।