उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
एडीएम ने नगर में अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा कर, असहाय एवं जरूरतमंदों बाँटे कंबल
उरई/जालौन। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने कल देर रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निराश्रित, असहाय जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अत्यधिक सर्दी की को दृष्टिगत सर्दी के प्रकोप से बचाव के लिए, अपर जिलाधिकारी ने शहर के शहीद भगत सिंह चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक व अंबेडकर चौराहे से लेकर मेडिकल कॉलेज आदि क्षेत्रों में असहाय, निराश्रित लोगों को कंबल वितरण किए गए। उन्होंने असहाय, निराश्रित व्यक्तियों को नजदीक में बने रैन बसेरों में रहने हेतु प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान शहर में चिन्हित अलाव के स्थानों का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोने पाए यह हमारा प्रयास रहेगा।