उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यपार, उद्योग व श्रम बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न

उरई/जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने व्यपार, उद्योग व श्रम बन्धु की बैठक कर विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्योग व व्यापार बंधुओं की समस्याओं को ससमय निस्तारण किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि उद्योग बंधु का उद्योग स्थापना एवं संचालन में हर स्तर पर अधिकारी सहयोग करें, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में जनपद अग्रणी बने। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापना से जनपद का विकास होता है और रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं व शिकायतों के प्रति संवेदनशील है। नई इकाइयों की स्थापना के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सहुलियतें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उद्यमियों द्वारा बैठक में रखी जा रही समस्याओं को तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 49 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 46 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, तथा ओडीओपी योजना में 12 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से कुल 65 आवेदन पत्रों पर कुल 180.90 लाख का लोन वितरण बैंक द्वारा कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरणों पर ससमय कार्यवाही करते हुए पात्र उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया के कालपी क्षेत्र में विद्युत की समस्याओं को दिसंबर माह तक निस्तारित कर लिया जाए। सूक्ष्म लघु एवं उद्यम उद्योगों की स्थापना हेतु निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के निस्तारण के संबंध में निवेश मित्र पोर्टल में श्रम, हाउसिंग एंड अर्बन प्लैनिंग डिपार्मेंट उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से संबंधित आवेदन पत्र पोर्टल पर उपलब्ध है, सभी आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।श्रम बन्धु की समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह नवम्बर 2023 तक कुल श्रमिक पंजीयन 4054 व कुल श्रमिक नवीनीकरण 1267 किया गया है। मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के 148 एवं कन्या विवाह सहायता योजना के 99 लाभार्थी को लाभान्वित किया गया है। असंगठित कर्मकार के रूप में 655444 पंजीकृत है। वर्तमान ने श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में दुर्घटना में मृत्यु होने 2 लाख का प्राविधान किया गया है, तथा दिनांक 26.08.2021 से 31.03.2022 तक के दावे दिनांक 24.08.2023 से छै: महीने तक के भीतर प्रस्तुत दावे ही मान्य होंगे जिसके सम्बन्ध में जिला स्तर पर कमेटी का गठन हो चुका है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह नवंबर 2023 तक जमा लेवर सेस रू० 32319472 एवं अधिष्ठान पंजीयन हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह नवम्बर 2023 तक कुल 117 अधिष्ठान पंजीकृत किये गए है। वर्तमान में बोर्ड द्वारा लेवर सेस जमा किये जाने की सुविधा ओपन पोर्टल से भी कर दी गई है जो कि ओपन पोर्टल का लिंक https://cessupbocw.in पर लेवर सेस जमा किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमभी की उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, उपायुक्त उधोग प्रभात यादव सहित उद्योग एवं व्यापार बंधु मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.