उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न

उरई/जालौन। विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। जन सामान्य को जागरुक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना। लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियां अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना। यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण द्वारा संभावित लाभार्थियों का नामांकन/चयन तथा स्वच्छता सुविधा, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण करना है।

उन्होंने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि आपके लिए यह एक अवसर है जिसके माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ छूटे एवं पात्र लाभार्थियों को दिलाया जाना है। उन्होंने आम जनमानस को इस योजना के माध्यम से जागरूक करने छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को चयन करते हुए लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक दिवस में आयोजित होने वाली गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ्स को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कमेटी का गठन करते हुए संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मन निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तत्कालीक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग आदि योजनाओं को सम्मिलित किया गया है।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में आयोजित अभियान में पीएम सम्मन निधि योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्र लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत अभियान शहरी, अटल मिशन अमृत, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उज्ज्वला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान, खेलो इंडिया, वंदे भारत ट्रेन आदि सम्मिलित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, श्रम उपायुक्त अवधेश दीक्षित, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.