गणेश उत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियाँ हुईं तेज सजने लगा पंडाल
कालपी। नगर में गणेश उत्सव का आयोजन होगा 19 सितम्बर से होने वाला है यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा जिसकी तैयारिया जोरों पर चल रही है तथा गणेश पंडाल को भव्य रूप दिया जा रहा है।
विदित हो कि आमतौर पर महाराष्ट्र में ही गणेश उत्सव का आयोजन होता है लेकिन गत 6 वर्ष पूर्व मुम्बई में निवासरत कालपी के व्यापारी संजय गुप्ता ने इस आयोजन की नींव डाली तो यह कार्यक्रम लोगों को इतना रास आया कि परम्परा बन गया है। आस्थावानों ने समिति के माध्यम से प्रतिवर्ष आयोजन करना शुरू कर दिया है। श्याम पैलेस सांस्कृतिक मण्डल व गणेश उत्सव समिति के सन्दीप गुप्ता ने बताया कि श्याम पैलेस गेस्ट हाऊस में आयोजन की तैयारिया पूरी हो गई है। इसके लिये प्रथम पूज्य भगवान गजानन की मनमोहक प्रतिमा कानपुर से लायी जा रही है इसके के अलावा पाँडाल को भी केसरिया रंग से सजाया गया है।
19 सितम्बर को गणेश प्रतिमा स्थापना के साथ यह उत्सव शुरू हो जाएगा जो 5 दिनो तक चलेगा तथा प्रतिदिन सुबह 9 बजे तथा शाम 7 बजे आरती होगी तथा सिद्ध योग सत्संग मण्डल द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। उन्होनें आस्थावानों से इस कार्यक्रम में उपस्थिति के लिये आग्रह किया है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर ने गणेश पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा।