आठ माह की गर्भवती विवाहिता की हुई मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
जालौन। संदिग्ध परिस्थितियों में 8 माह की गर्भवती विवाहिता की मौत हो गई, मौत की जानकारी जैसे ही मायके वालों को मिली, वह मौके पर पहुंच कर ससुरालीजनों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से की शिकायत। पुलिस विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्राम खर्रा के अमित कुमार पुत्र मलखान की पत्नी पूजा 8 माह की गर्भवती थी, उसकी संदिग्ध हालत में बुधवार देर रात को मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पूजा के पिता रामअवतार निवासी खोहा थाना कोंच को मिली। वह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने अपनी बेटी की मौत को हत्या बताया, साथ ही पुलिस को इस घटना के बारे में अवगत कराते हुए शिकायत की। महिला की मौत की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई, पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतका पूजा के पिता रामअवतार पुत्र शिवलाल ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 19 जून 2022 को उसने अपनी बेटी की शादी खर्रा के रहने वाले अमित कुमार से की थी, शादी में लगभग 5 लाख रुपए दहेज में दिया था। किंतु शादी के बाद से ही अमित उसके पिता मलखान, मां मालती, तथा उसकी दोनों बहन अनीता व साधना और भाई सुमित संतुष्ट नहीं हुए और उसे अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। साथ ही मोटरसाइकिल की मांग कर रहे। इसी को लेकर उक्त लोगों ने 11 जून को मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। जबकि वह 8 माह की गर्भवती थी। बेटी ने इसकी शिकायत 112 पुलिस में की थी और पुलिस से इसकी लिखित शिकायत भी की थी, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। इसके बाद वह बेटी को ससुराल से घर ले आए थे, मगर शादी के 1 साल पूरे होने पर अमित उसे ससुराल ले आया, जहां फिर उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं इसकी जानकारी घटना के पहले पूजा ने फोन करके दी थी, इस घटना में उसके रिश्तेदार भी शामिल थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।