कोतवाली परिसर में नवरात्रि व रमजान को लेकर संपन्न हुई शांति समिति की बैठक
बिजली, पानी, आवारा मवेशी और सफाई पर नागरिकों का रहा मुख्य फोकस

कोंच (पीडी रिछारिया) अबकी दफा मंदिरों और मस्जिदों से एक साथ घंटे घड़ियालों और अजान की गूंज सुनाई देगी क्योंकि हिंदुओं का प्रमुख सनातनी पर्व चैत्र नवरात्र और मुस्लिम पर्व रमजान एक दिन के अंतर से शुरू हो रहे हैं। दोनों पर्वों को लेकर कोतवाली में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में जहां अधिकारियों ने व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने का भरोसा दिया तो वहीं नागरिकों ने भी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही।
प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शांति और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी प्रमुख देवी मंदिरों और इबादतगाहों पर न केवल पिकेट बल्कि मोबाइल पुलिस की भी माकूल व्यवस्था रहेगी। बैठक में बिजली, पानी, सुअर और सफाई जैसे प्रमुख मुद्दों पर नागरिकों ने प्रशासन का ध्यान खींचने का प्रयास किया, खासकर सड़कों पर बह रही सीवर की गंदगी की समस्या दूर करने की मांग जोरदारी के साथ उठाई।
22 मार्च से नवरात्र और 23 मार्च से प्रारंभ हो रहे रमजान को लेकर कोतवाली में एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता व सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी की मौजूदगी में निपटी शांति समिति की बैठक में नागरिकों की ओर से शहर काजी बशीरउद्दीन, काजी फहीम, कढोरेलाल यादव, विहिप अध्यक्ष साकेत शांडिल्य आदि ने पर्वों के दौरान आने वाली दिक्कतों के बाबत प्रकाश डालते हुए बिजली, पानी, सफाई और सड़कों पर भारी तादाद में विचरण कर रहे सुअरों की समस्या पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया।
इसके अलावा पुलिस की मंदिरों-मस्जिदों पर तैनाती, स्ट्रीट लाइटों की जरूरत के मुताबिक दुरुस्ती, सड़कों पर गंदगी बिखेर रहे ओवरफ्लो सीवर चैंबरों आदि की ओर ध्यान खींचा। इन सभी मसलों पर प्रशासन ने सकारात्मक नजरिया अपनाते हुये व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखे जाने का अपनी ओर से भरोसा दिया। आभार कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने जताया।
इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह एसएसआई लालबहादुर यादव, दरोगा सर्वेश कुमार सिंह, मंसूर अंसारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन, प्रभंजन गर्ग, सुशील दूरवार, आशुतोष रावत, आकाश उदैनिया, नौशाद अहमद, रामजी गुप्ता, वीरपाल सिंह, दंगल सिंह यादव, संजय लोहिया, रामबिहारी निरंजन, अजय रावत, महेंद्र सिंह, सौरभ पुरवार, दीपक गर्ग, सरनाम सिंह यादव, मेंहदी हसन, जाहिद, शमशुद्दीन, महेंद्र चंदेरिया, अंकित चंदेरिया, अब्दुल रशीद, अनूप कुमार, रामराजा निरंजन, रजनीश याज्ञिक आदि तमाम लोग मौजूद रहे।