जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में सैनिक बंधुओं की बैठक हुई सम्पन्न

उरई/जालौन। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा आयोजित सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान हेतु उनका कार्यालय हर समय तत्परता से कार्य करेगा सैनिकों की समस्या को प्रभावी ढंग से निस्तारण कराया जाएगा। पूर्व सैनिकों द्वारा बैठक के दौरान शस्त्र लाइसेंस, पूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिक की पत्नियों ने आदि समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य बड़ा है क्योंकि इस बैठक में सैनिकों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा होती है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि कोई भी सैनिक अगर अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए आपके कार्यालय आया तो उसका प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए यह आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुनील दत्त शर्मा आदि संबंधित मौजूद रहे।