रिलीफ़ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा चाय एवं कंबल वितरित किये गए
जालौन (बृजेश उदैनिया) दावते इस्लामी इंडिया के शोबा खलीफा हज़रत सय्यदुना अबू बकर सिद्दीक के उर्स के मोके पर कोंच चौराहे पर राहगीरों तथा अन्य लोगो को सर्दी से बचने के लिये चाय वितरित की गयी।
गरीब नवाज़ रिलीफ़ फॉउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने इस्लाम के पहले खलीफा हज़रत सय्यदुना अबू बकर सिद्दीक के उर्स के मौके पर सर्दी के मौसम के चलते जालौन नगर के कोंच चौराहे पर राहगीरों को चाय पिलाई। जिसमे जालौन से दिल्ली, इटावा, औरय्या, आगरा, ग्वालियर, भिंड, उरई, राठ आदि मार्गों को जाने वाले यात्री और अन्य वाहनों को रोक कर चाय पिलाई गयी और ज़रूरत मंदो को कम्बल भी वितरण किये गये। नगरवासियो ने दावते इस्लामी इंडिया के गरीब नवाज़ रिलीफ़ फॉउंडेशन के इस कार्य की सराहना की। इस मौके पर गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं मे सय्यद आमिर अत्तारी, जुनैद अत्तारी,अरशद अत्तारी, दिलदार अत्तारी, ज़फर अत्तारी, इमरान अत्तारी, आरिफ अत्तारी, हाजी सईद, अरशद बरकाती, सत्तार बरकाती, नईम सिद्दीकी, साबिर अत्तारी, हाफ़िज़ सगीर चिश्ती, निज़ाम अत्तारी, वलीउल्लाह अत्तारी, कमाल कुरैशी, महताब कुरैशी आदि नगरवासी भी उपस्थित रहे।