नवागंतुक सीओ ने प्रधानों के साथ बैठक कर सहयोग करने की अपील की

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) गांव में किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न ना हो सके इसके लिए नवागंतुक डिप्टी एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्रधानों को बुलाकर उन्हें पुलिस का सहयोग करने की अपील की। प्रधानों के साथ एक बैठक कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिया कि तहसील क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नवागंतुक डिप्टी एसपी उमेश पांडे ने तहसील क्षेत्र का पदभार ग्रहण करते हुए अपने कार्यशैली को स्पष्ट करते हुए यह संदेश देना प्रारंभ कर दिया कि वह क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। क्षेत्र में हर हाल में शांति बनी रहे तथा अपराधी सलाखों के अंदर हों। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने अपने गांव में अराजक तत्वों पर निगाह रखें। कोई भी संदेह होने पर तत्काल सूचना दें। ताकि गांव गांव में शांति बनी रहे। आप सभी के सहयोग से ही अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकता है। पुलिस का सहयोग कर अपराध पर नियंत्रण करने मे सहयोग करे। इस दौरान प्रत्येक प्रधान का परिचय लेकर अपनी मंशा को भी स्पष्ट कर दिया कि सरकार की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। अराजकता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में जुआ शराब तथा मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कोतवाल शैलेंद्र सिंह भी मौजूद रहे तथा 62 ग्राम पंचायतों के प्रधान महेंद्र सिंह, के शिव कुमार, राघवेद्र सिंह धनोरा अमित आदि तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
इसके अलावा थाना समाधान दिवस पर आई शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर निस्तारण करें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें यह निर्देश डिप्टी एसपी उमेश पांडे तथा कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से उपस्थित सभी राजस्व कर्मी तथा पुलिसकर्मियों को दिए। इस दौरान मात्र 8 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
थाना समाधान दिवस का आयोजन कोतवाली परिसर में डिप्टी एसपी उमेश पांडे की अध्यक्षता में तथा कोतवाल शैलेंद्र सिंह की मौजूदगी में आयोजित किया गया इस दौरान डिप्टी एसपी उमेश पांडे तथा कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से उपस्थित सभी राजस्व कर्मी तथा पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस पर आई शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के तौर पर करें। इस दौरान मात्र 8 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें भिटारा निवासी मुकेश मिश्रा ने दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र पटेल एसआई अमर सिंह सहित लेखपाल तथा कानूनगो मौजूद रहे।