उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

27 स्वास्थ्य केंद्रों ने पार की कायाकल्प की पहली सीढ़ी

उरई (जालौन) वित्तीय वर्ष 2021-22 के कायाकल्प अवार्ड योजना के लिए जिले के 27 स्वास्थ्य केंद्रों ने पहले चरण में सफलता अर्जित की हैं। इसमें 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एक नगरीय प्राथमिक केंद्र और 12 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को शामिल किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को भी कायाकल्प अवार्ड योजना में शामिल किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि अब दूसरे व अंतिम चरण का एक्सटर्नल असेसमेंट शुरू हो गया है। इसमें सफलता पाने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।
जनपदीय परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डॉ अरुण कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऐर, आटा, ईटों, गोहन, गोवर्धनपुरा, सरावन, शेखपुर बुजुर्ग, उरगांव, पीएचसी भेड़, डकोर, कुठौंद, पिंडारी, रामपुरा, नगरीय पीएचसी बघौरा, सब सेंटर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) मिनौरा, खर्रा, मड़ोरा, छौंक, इटौरा, तीतरा, क्योलारी, धंजा, चमारी, जगनपुरा, महेशपुरा, खकसीस ने पहले चरण के इंटरनल असेसमेंट में 70 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए है। अब इनका दूसरे और अंतिम चरण का एक्सटर्नल असेसमेंट शुरु हो गया है। इसके लिए राज्य स्तर पर टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत निर्धारित सात मानक बिंदुओं पर टीम बिंदुवार जांच करती है और उनके आधार पर अंकों का निर्धारण होता है। इसमें 70 फीसदी से अधिक अंक मिलने के बाद स्वास्थ्य केंद्र का चयन अगले चरण के लिए हो जाता है। पहले चरण में जिले के 27 स्वास्थ्य केंद्रों ने सफलता हासिल की है। अब इन 27 केंद्रों को अंतिम चरण का एक्सटर्नल असेसमेंट शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहले स्थान पर आएगा, उसे दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पचास हजार रुपये की सांत्वना राशि दी जाएगी। इसी तरह जिला स्तर पर पहले स्थान पर आने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एक लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले को पचास हजार रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को 35 हजार रुपये पुरस्कार राशि के रुप में दिए जाएंगे। 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। सभी पुरस्कार राशि का 25 फीसदी धनराशि स्टाफ को प्रोत्साहन के रुप में खर्च की जाएगी, जबकि 75 प्रतिशत धनराशि का उपयोग कायाकल्प चेक लिस्ट के अनुसार चिह्नित कमियों को दूर करने में खर्च की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.