उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसराजनीति

जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने जिले में दौरा कर चुनाव कार्यालयों का लिया जायजा

उरई (जालौन) विधानसभा चुनाव 2022 में जिले की तीनों विधानसभाएं जीतने के लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने नामांकन बापिसी के बाद से ही पूरे जिले की तीनों विधानसभाओं में प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों की विधिवत उद्घाटन किये और प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पूरे जिले की तीनों विधानसभाओं में भ्रमण कर क्षेत्रीय चुनाव कार्यालयों का जायजा लेकर खांमिया भी परख रहे हैं।

चुनाव कार्यालय कोटरा का भ्रमण –
आज जिला अध्यक्ष अपनी टीम के साथियों जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, अखिलेश यूथ फ्रंट के जिला संयोजक विवेक यादव, वरिष्ठ नेता माजिद खां, उरई विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा के चुनाव कार्यालय कोटरा पहुंचे और उपस्थित पार्टी नेताओं कार्यालय प्रभारी जावेद बक्स, नगर अध्यक्ष कोटरा विश्वनाथ यादव, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मधूसुदन सिंह परिहार, नगर अध्यक्ष महिला सभा रीता अग्रवाल, वरिष्ठ नेता किशोरी लाल यादव, सोमवती यादव, जमील, अनवर, सलीम कुरैशी, नेक मुहम्मद, खूबचंद श्रीवास, राजू मिर्जा, हाजी निजामुद्दीन, शानमुहम्मद, अन्नू अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शिवम यादव, सेवा लाल श्रीवास, हरगोविंद वाल्मीकि, बसंत ला ला ला, रायकवार सेक्टर, सीताराम प्रजापति, सुरेश खरे, घासीराम त्यागी, दीपू यादव, हाजी कल्लू बख्श, अंजनी खरे, रामसहाय यादव, मनोज प्रजापति, कल्लू पाल, शिवदयाल केवट आदि से मुलाकात कर कोटरा नगर की स्थिति और कार्यालय संचालन की स्थिति का जायजा लिया और सफल चुनाव प्रक्रिया की लिखित रूपरेखा की।

एट नगर में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन –
‌कोटरा के बाद पूरी टीम एट नगर पहुंची जहां पर सपा प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा के स्टेशन रोड के सामने स्थित चुनाव कार्यालय‌ का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान जिला अध्यक्ष ने उपस्थित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपनी टीमों के साथ विधानसभा क्षेत्र में जाये और सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दें।ताकि सपा प्रत्याशी जीतकर लखनऊ पहुंचे और प्रदेश में सपा की सरकार बने। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव शैलेन्द्र सिंह यादव, गोविंद यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया, ब्राह्मण युवा सभा के राष्ट्रीय अमर दीप पांडे, रिंकू जैन, कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, सुरेंद्र मौखरी, आमीन खां, दीपराज गुर्जर, माजिद खां, विवेक यादव महेश शिरोमणि, फरहत उल्ला, पृथ्वी सिंह यादव राकेश पटेल सोमई, कपिल गुमावली, मांडवी निरंजन, कुसुम सक्सेना, मनीराम, कक्का, अम्ब्रीश श्रीवास्तव, चिम्पू पटेल, मिर्जा शाविर वेग, देवेन्द्र यादव, विनय द्विवेदी, छुन्ना शाह, आमिर फरीदी, राहुल मौखरी राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, मनोज बुधौलिया, सोनू श्रीवास्तव, शफीकुर्रहमान, महासचिव शबीउददीन, हरिश्चंद्र तिवारी, संतोष कोरी, इमरान उल्ला, दयाशंकर मुखिया, जे पी राठौर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

माधौगढ़ सपा प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह के कोंच कार्यालय का भ्रमण –
एट के बाद जिला अध्यक्ष की टीम कोंच नगर के जवाहर नगर रेलवे स्टेशन रोड स्थित चुनाव कार्यालय‌ में उपस्थित डॉ. शिवम यादव, देवेन्द्र यादव, मनीष चौहान से मुलाकात कर कार्यालय संचालित करने में हो रही दिक्कतों के बारे जानकारी ली।

नदीगांव चुनाव कार्यालय का भ्रमण –
कोंच के बाद जिला अध्यक्ष की टीम नदीगांव में अंम्बेडकर स्कूल रावतपुरा रोड स्थित चुनाव कार्यालय‌ पर पहुंची। जहां पर उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर, नगर अध्यक्ष नदीगांव हेमंत यादव, स्वरुप नन्ना, अशोक यादव, गंभीर सिंह यादव, रामपाल सिंह, बब्लू राजा, भारत सिंह पटेल, हरिओम यादव, दानिश खां पूर्व सभासद सलामत, अंशार अहमद एड, खलील खां, अजय यादव, विक्रम कुशवाहा, अजीत खां आदि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर स्थति का जायजा लिया।

ग्राम धंजा में लगाई चौपाल –
नदीगांव के बाद टीम ग्राम धंजा में सपा नेता नेतराम निरंजन के आवास पर चौपाल लगाकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की बिजली योजना, पेंशन योजना, किसानों को मुफ़्त सिंचाई, अन्ना जानवरों से निजात की योजना के बारे जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते हुए सपा प्रत्याशी को को जिताकर प्रदेश में सपा की सरकार बनाने की अपील की। इस मौके पर श्यामकरण कुशवाहा, विक्रम सिंह गुर्जर, रामबाबू कुशवाहा, कमलेश वर्मा, घनाराम कुशवाहा, झुंडन कुशवाहा, बासुदेव पटेल, अतर सिंह कुशवाहा, रामस्वरूप पाल सहित आधा सैकड़ा के लगभग लोग उपस्थित रहे।

बंगरा चुनाव कार्यालय का भ्रमण –
धंजा से टीम बंगरा पहुंची और चुनाव कार्यालय का जायजा लिया। क्षेत्र से भ्रमण कर लौटे कार्यालय पर उपस्थित अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हाजी जमील मंसूरी, कढ़ोरे मंसूरी, नूर मोहम्मद, रहीश, यूनुस, नसीम आदि से क्षेत्र की जानकारी ली और कार्यालय संचालन की रूपरेखा तैयार की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.